Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsHaryana Drug Gang Member Arrested at Tata Nagar Station with Stolen Mobile and Narcotics

टाटानगर स्टेशन में हरियाणा के नशाखुरानी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

टाटानगर स्टेशन पर जीआरपी और चक्रधरपुर रेलमंडल की टीम ने हरियाणा के नशाखुरानी गिरोह के सदस्य अजमेर उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का मोबाइल, 550 रुपये नकद, 27 नशे की गोलियां और आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
टाटानगर स्टेशन में हरियाणा के नशाखुरानी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

टाटानगर स्टेशन पर हरियाणा के नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गुरुवार रात को जीआरपी और चक्रधरपुर रेलमंडल की उड़नदस्ता की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्त में आये आरोपी अजमेर उर्फ कालिया दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला है। हालांकि वह मूल रूप से हरियाणा का निवासी है और वहां के सांसी गिरोह का सदस्य है। तलाशी के दौरान उसके पास से नकद 550 रुपये, नशे की 27 गोलियां और अरविंद यादव के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरपीएफ के एएसआई बलबीर प्रसाद ने पूछताछ के बाद उसे जीआरपी के हवाले कर थाना में मामला दर्ज कराया।

बताया गया कि अजमेर गुरुवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर नए फुट ओवरब्रिज के पास घूम रहा था। सादे लिबास में तैनात सुरक्षा जवानों की नजर उस पर पड़ गई। पूछताछ के लिए रोकने पर वह भागने लगा, जिसे आरपीएफ उड़नदस्ता टीम के जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। आरपीएफ और जीआरपी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।

रेल एसपी ने की पूछताछ

टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने भी आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में यह सामने आया कि अजमेर हरियाणा के कुख्यात सांसी गिरोह का सदस्य है। उसने लीलुआ, बर्द्धमान और हावड़ा से चक्रधरपुर मार्ग की ट्रेनों में दो यात्रियों से 30 हजार रुपये चोरी करने की बात कबूल की है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि उसके खिलाफ कहां-कहां मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें