Government Launches Multi-Purpose Tribal Service Centers in East Singhbhum पूर्वी सिंहभूम में खुलेंगे 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGovernment Launches Multi-Purpose Tribal Service Centers in East Singhbhum

पूर्वी सिंहभूम में खुलेंगे 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर

भारत सरकार ने पीएम-जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर खोलने की स्वीकृति दी है। यह योजना जनजातीय समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
पूर्वी सिंहभूम में खुलेंगे 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय और मान (पीएम-जनमन) योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 17 मल्टीपर्पज़ ट्राइबल सर्विस सेंटर (एमपीसी) खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा और शासन से जुड़ी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।जिन क्षेत्रों में इन केंद्रों की स्थापना होगी, इनमें पोटका प्रखंड के झारिया, टांगराईन, गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा, घाटशिला प्रखंड के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारिसाई, गुढाझोर, चेंगजोड़ा, हलुदबनी, मुसाबनी प्रखंड के सोहदा, लवकेशरा, पाथरगोड़ा और डुमरिया प्रखंड के चटनीपानी और केंदुआ, लखाईडीह के नाम शामिल हैं।

प्रत्येक केंद्र में डिजिटल सेवा, चिकित्सा सुविधा, प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम सभा हॉल और योजनाओं की जानकारी व लाभ के लिए सुविधा काउंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों का उद्देश्य जनजातीय समुदायों की भागीदारी के साथ उनके लिए आवश्यक सेवाओं को सुलभ कराना है।परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने बताया कि यह योजना आदिवासी बहुल इलाकों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। जिला प्रशासन इसके त्वरित क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से जनजातीय समाज की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सहायता मिलेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।