Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGolmuri Tinplate Workers Union Welcomes Newly Elected Officials in Ceremony

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी का हुआ स्वागत

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और कमेटी के सदस्यों का स्वागत समारोह कंपनी के जनरल ऑफिस में आयोजित किया गया। इसमें टाटा स्टील के ईआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती और प्रबंधन की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 21 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी का हुआ स्वागत

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों का स्वागत एवं परिचय सत्र का आयोजन कंपनी के जनरल आफिस प्रेक्षागृह में किया गया। इसमें टाटा स्टील लिमिटेड (टिनप्लेट डिवीज़न) के ईआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती व प्रबंधन की टीम मौजूद थी। यूनियन चुनाव के बाद कार्यकारिणी के नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कंपनी के ईआईसी उज्ज्वल चक्रवर्ती, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, एचआर से सोनम रंजन, दीपक वर्गीश, चीफ वर्क्स सरोजती डे, यूनियन के महामंत्री मनोज सिंह ने समारोह को संबोधित किया। प्रबंधन ने आने वाले दिनों में कंपनी के सामने आने वाली चुनौतियां, समाधान एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से राजन, शिल्पी सिन्हा, गुरप्रीत सिंह, उत्तम मिश्रा, चंचल कुमार, सुरेश राय, शिवेश कुमार सिंह, राजेश रोशन, सुधीर कुमार, दुर्गेश कुमार, सोमनाथ बोस, कुमुद रंजन, यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष परबिंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज सिंह, साईं बाबू राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, संजय कुमार, अमृत झा, निरंजन महापात्र, विनय साहू, संग्राम किशोर दास, सूर्यभूषण शर्मा, राकेश दिलवागी, सुकेश मिश्रा, गजराज सिंह, कुंदन सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, मिठू दत्ता, अंकित सिंह, अभयानंद कुमार, अमरजीत सिंह, चंदन तिवारी, विशाल तिवारी, जयपाल सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें