Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGAIL Reduces PNG Prices Again Now at 49 10 per SCM in Jamshedpur

पीएनजी की कीमतों में प्रति एससीएम 4.46 रुपए कटौती

गेल ने 53.56 से घटाकर 49.10 रुपए प्रति एससीएम की 3.5 महीने में दूसरी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on
पीएनजी की कीमतों में प्रति एससीएम 4.46 रुपए कटौती

गेल गैस ने पीएनजी की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। जमशेदपुर में एक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) पीएनजी की कीमत 49.10 रुपये हो गई है। 16 दिसंबर से नई कीमत प्रभावी होगी। यह जानकारी गेल के महाप्रबंधक सह प्रभारी अधिकारी गौरी शंकर मिश्रा ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि गेल ने 1 सितंबर को घरेलू पीएनजी की कीमत 55.56 रुपये प्रति एससीएम से घटाकर 53.56 रुपये कर दी थी। इस प्रकार साढ़े तीन महीने के भीतर दूसरी बार मूल्य में कटौती की गई, जो दर्शाती है कि घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती हो रही है। मिश्रा ने बताया कि एक किलोग्राम एलपीजी लगभग 1.164 एससीएम के बराबर होती है। इसके आधार पर 14.2 किलोग्राम एलपीजी के बराबर ईंधन, लगभग 16.52 एससीएम पीएनजी होगा। इसकी कीमत करीब 811 रुपये पड़ती है। जबकि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत जमशेदपुर में 842.5 रुपये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गेल सोनारी, कदमा, और बिष्टूपुर में गैस की आपूर्ति कर रही है। जहां 15 हजार से अधिक घरों को पीएनजी से जोड़ दिया गया और अतिरिक्त ग्राहकों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। पाइपलाइन द्वारा पीएनजी की आपूर्ति केवल 21 मिलीबार पर की जाती है, जो एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले करीब 200 गुना कम दवाब पर है और अधिक सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें