Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormer Minister Banna Gupta Prepares for Mahashivratri Celebration with Grand Aarti and Fireworks

बन्ना गुप्ता ने की स्वर्णरेखा आरती की तैयारियों को लेकर बैठक

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने दोमुहानी घाट पर कार्यक्रम की बैठक की और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। 50 हजार निमंत्रण पत्र बांटने का लक्ष्य रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बन्ना गुप्ता ने की स्वर्णरेखा आरती की तैयारियों को लेकर बैठक

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने दोमुहानी घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अपने कदमा स्थित आवास पर बैठक की। उन्होंने दोमुहानी संगम घाट का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, आयोजन स्थल के चयन एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर निर्देश जारी किए। बन्ना गुप्ता पिछले चार वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन करते हैं। आरती के दौरान आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की जाती है। उसके पहले नदी पूजन का आयोजन होता है। 50 हजार निमंत्रण कार्ड का हो रहा वितरण

बैठक को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए मां स्वर्णरेखा का निमंत्रण पत्र युद्धस्तर पर बांटे जा रहे हैं। 50 हजार निमंत्रण पत्र बांटने का लक्ष्य है। सभी मंदिरों एवं शिवालयों में, बस्ती एवं सोसायटी में भी निमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि सपरिवार इस आस्था के महासंगम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें