Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElection Delays for Adarsh Housing Society Due to Voter List Errors

आदर्श नगर सोसाइटी चुनाव के वोटरलिस्ट पर आपत्ति, प्रशासन ने लौटाई

आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के चुनाव में अड़चन बरकरार है। सीइओ वाईएन यादव द्वारा दी गई वोटर लिस्ट में त्रुटियाँ पाई गई हैं। जिला प्रशासन ने त्रुटियों को सुधारने के लिए दूसरी सूची मांगी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
आदर्श नगर सोसाइटी चुनाव के वोटरलिस्ट पर आपत्ति, प्रशासन ने लौटाई

आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी सोनारी के चुनाव की अड़चन बरकरार है। सोसाइटी के वर्तमान सीइओ वाईएन यादव ने जिला प्रशासन को जो वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई, उसमें दो त्रुटियां पायी गईं। एक तो उसमें सदस्यता का साल अंकित नहीं है, दूसरे उसका सीरियल नंबर भी सही नहीं है। इसलिए उसे शुक्रवार को लौटा दिया गया। जिला प्रशासन ने फिर से इन त्रुटियों को दूर कर दूसरी सूची मांगी है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पूर्व सीइओ को पत्र लिखकर निर्धारित प्रपत्र में 24 अप्रैल तक सूची की मांग की थी। सीइओ ने सूची 24 को भेज दी। उन्होंने सूची में अन्य बातों का तो ख्याल रखा, पर सदस्यता का साल अंकित नहीं किया और दो प्रकार के प्रफोर्मा में सूची दी, जिसमें सीरियल नंबर सही नहीं है। एक से 1595 तक का एक बंच है जबकि 1596 के बजाय करीब 3300 से 4423 तक दूसरा बंच है।

उल्लेखनीय है कि सोसाइटी का चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कराने का प्रयास हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निवासियों की याचिका पर उपायुक्त को सोसाइटी का चुनाव कराने का आदेश दिया है। हालांकि इसके लिए एक त्रुटि रहित मतदाता सूची की जरूरत है। इसके लिए वर्तमान सीइओ से मतदाता सूची के रूप में सहयोग मांगा गया था। अब चुनाव किसी कारण से नहीं हुआ, तो जिला प्रशासन इस मामले में असहयोग की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें