Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCelebration of Handikora Festival with New Rice Offerings in Dhatkidih

धतकीडीह में हांडीकोरा जोहार नाइट का होगा आयोजन

धतकीडीह ठक्कर बप्पा मैदान में मुखी समाज कल्याण समिति और जागो संगठन द्वारा हांडीकोरा पर्व मनाया जाएगा। इसमें इष्ट देवों को नए धान का भोग हांडी में समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में रांची के लोक कलाकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 9 Nov 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on
धतकीडीह में हांडीकोरा जोहार नाइट का होगा आयोजन

धतकीडीह ठक्कर बप्पा मैदान में मुखी समाज कल्याण समिति एवं जागो संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को समाज के इष्ट देवों को नए धान का भोग हांडी मे बनाकर समर्पित करते हुए हांडीकोरा पर्व मनाया जाएगा। शनिवार शाम 5 बजे से हांडीकोरा मिलन समारोह सह हांडीकोरा जोहार नाइट कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में रांची के मशहूर लोक कलाकार महावीर नायक उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, आदित्यपुर नगर निगम के अपर आयुक्त रवि प्रकाश, पारूल सिंह शामिल होंगे। सम्मानित अतिथियों के रूप में माझी बाबा बिंदे सोरेन, गौतम बोस एवं मुखी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए अध्यक्ष तथा सामाजिक कमेटियां मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश मुखी, सुमंत मुखी बैधनाथ, जोलेश, विक्की,रैतब, संजय कनसारी, सुमित, राकेश, ब्रजेश, अबीसेक, रमेश मुखी आदि सक्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें