Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBagbeda Panchayati Raj Day Seminar on Cleanliness and Community Participation

बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प

बागबेड़ा पंचायती राज दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने कचरा मुक्त बागबेड़ा बनाने का संकल्प लिया। सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता और जनहित की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 25 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प

बागबेड़ा पंचायती राज दिवस पर बागबेड़ा कॉलोनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य था बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लेना और क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्राथमिकता करना। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता के साथ बागबेड़ा को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने की शपथ ली। साथ ही यह भी तय किया गया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्राम सभा आयोजित कर रिपोर्ट तैयार कर बीडीओ को भेजी जाएगी। प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करना ही हमारा दायित्व है। संगोष्ठी में जनभागीदारी, स्वच्छता, और पारदर्शी प्रशासन जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर मुखिया मायावती टुडू, धनु माड़ी, ग्राम प्रधान चुनका माड़ी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, उपमुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, और प्रतिनिधि राजकुमार सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें