Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAnnual Music Festival Concludes with Mesmerizing Performances in Golmuri

गोलमुरी में तबला वादकों की प्रस्तुति ने मोहा मन

म्यूजिक सर्किल और द इवनिंग क्लब गोलमुरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक संगीत समारोह का सोमवार को समापन हुआ। तबला वादक कार्तिकेय मिश्रा और आकाश रंजन ने युगल प्रस्तुति दी। कोलकाता के सितार वादक सौभाग्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 11 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
गोलमुरी में तबला वादकों की प्रस्तुति ने मोहा मन

म्यूजिक सर्किल एवं था द इवनिंग कल्ब गोलमुरी की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक संगीत समारोह का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान तबला वादक कार्तिकेय मिश्रा और आकाश रंजन ने युगल प्रस्तुति दी। उन्होंने तबले पर उठान, कायदा, पेशकार, रेला, लग्गी आदि पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हारमोनियम में उनका साथ बीरेन्द्र उपाध्याय ने निभाया। कोलकाता के युवा सितार वादक सौभाग्य कर्मकार ने सितार वादन पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने राग रागेश्री से आलाप, जोड़ झाला, विलंबित तीनताल मध्यालय एवं तीनताल में बंदिशें पेश किया। तबले पर अमिताभ सेन ने उनका साथ निभाया। युवा शास्त्रीय गायक देवआर्घ राय ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किए। अंत में एक भैरवी भजन से गायन का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुजीत राय ने किया। समारोह को सफल बनाने में सौरज्योति दे, सुभाष बोस, बीरेंद्र, अशोक दास, मनमोहन सिंह, व अन्य की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें