Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAll India Students Federation Organizes Protest March for Urgent Exam and University Demands

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने निकला प्रतिरोध मार्च

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने छात्रों के मुद्दों पर शनिवार को साकची से डीसी ऑफिस तक एक प्रतिरोध मार्च आयोजित किया। छात्रों ने यूजी सत्र 2020-23 और 2021-24 के सेमेस्टर की परीक्षाएँ जल्द कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 15 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने निकला प्रतिरोध मार्च

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से छात्रों के मुद्दे पर शनिवार को एक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। साकची आम बागान से निकला गया यह मार्च डीसी ऑफिस तक गया। मार्च का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला सचिव मुकेश रजक ने किया। डीसी ऑफिस में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपयुक्त को सौंपा गया। इस ज्ञापन में विद्यार्थियों ने यूजी सत्र 2020-23 एवं 2021-2024 के सेमेस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 की परीक्षा जल्द करवा कर यूजी में नामांकन प्रारंभ करने की मांग की। इसी के साथ मांग की गई कि कोल्हान विश्वविद्यालय में स्थायी कुल सचिव की नियुक्ति की जाए। मांग की गई कि यूजी बैक लॉग सत्र 2020-23 तथा 2021-24 के सेमेस्टर 2 का फॉर्म निकाल कर परीक्षा का आयोजन किया जाए ।इसी के साथ ही मांग की गई कि एलबीएसएम कॉलेज में पीजी में इतिहास एवं दर्शन शास्त्र की पढ़ाई शुरू की जाए। मांग की गई कि जमशेदपुर स्थित कोल्हान विवि के ब्रांच को इतने अधिकार दिए जाए, जिससे विधार्थी अपना काम ब्रांच से कर सकें। मार्च में विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजू समाड, साबू कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, नवदीप गोप, प्रतिमा मुर्मू ,सुष्मिता सिंह, राधा कुमारी, नूपुर कुंभकार, सलोनी कुमारी, सोनामनी मार्डी, नेहा कुमारी, टीना हंसदा आदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें