Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAll India Muslim Personal Law Board to Hold Rally Against Waqf Law on May 1 in Sakchi

वक्फ कानून के विरोध में एक मई को आमबगान मैदान में जुटेंगे उलेमा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 1 मई को साकची के आमबगान मैदान में वक्फ कानून के विरोध में सभा करेगा। पहले गांधी मैदान में सभा की अनुमति रद्द कर दी गई थी। जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों से लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के विरोध में एक मई को आमबगान मैदान में जुटेंगे उलेमा

वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड 1 मई को साकची के आमबगान मैदान में सभा करेगा। पहले, मानगो स्थित गांधी मैदान में सभा के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, जिसे प्रशासन ने रद्द कर दिया। इसके बाद, दोबारा आमबगान मैदान और गोपाल मैदान में सभा के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें आमबगान मैदान में सभा के लिए अनुमति मिल गई। इस सभा के बारे में जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों से एलान किया गया कि इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हों। सभा में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी, सांसद इमरान मसूद सहित कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। सभा की जानकारी तहफ्फुज-ए-कॉन्फ्रेंस के संयोजक रेयाज शरीफ ने दी। उन्होंने बताया कि सभा शाम 5 बजे शुरू होगी, जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के अलावा कई वक्ता भाग लेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नया वक्फ कानून समुदाय की सहमति के बिना जल्दबाजी में पारित किया गया है। इधर, बताया गया कि हर इलाके में सुबह 11 बजे से ही तैयारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें