Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAdityapur Station to Start Long-Distance Services by April DRMs Announcement

आदित्यपुर स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही अप्रैल से होगी शुरू : डीआरएम

आदित्यपुर स्टेशन अप्रैल के पहले सप्ताह से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए शुरू होगा। टाटानगर से चक्रधरपुर, चाईबासा और चांडिल की ओर जाने वाली ट्रेनें आदित्यपुर से चलेंगी। टाटानगर स्टेशन का पुनर्विकास भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 22 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
आदित्यपुर स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही अप्रैल से होगी शुरू : डीआरएम

आदित्यपुर स्टेशन अप्रैल के पहले सप्ताह से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। टाटानगर में चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीआरएम ने कहा कि आदित्यपुर में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अप्रैल तक सभी काम पूरे हो जाएंगे। इसके बाद टाटानगर से चक्रधरपुर, चाईबासा और चांडिल की ओर जाने वाली कई ट्रेनें आदित्यपुर स्टेशन से खुलेंगी, जबकि आसनबनी, खड़गपुर व हिजली मार्ग की ट्रेनें टाटानगर से खुलेंगी। दोनों तरफ की ट्रेनों का शिड्यूल बन रहा है। डीआरएम के अनुसार, टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास के लिए अप्रैल में एजेंसी का चयन होना है। टाटानगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने का काम मई-जून से शुरू हो सकता है। काम शुरू होने से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से ट्रेनों का परिचालन शिड्यूल बनेगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन परिचालन शिड्यूल में बदलाव करने से दिक्कत न हो। दरअसल, आदित्यपुर में अभी सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल में आदित्यपुर स्टेशन को टाटानगर का टर्मिनल स्टेशन बनाने की तैयारी है। इससे रेलवे आदित्यपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा संसाधन जुटा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें