वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर
हजारीबाग में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में सुबह 10...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में लगाया जाएगा। वर्तमान में 284 से अधिक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रत्येक रक्त की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। सभी स्वस्थ व्यक्तियों ऊपर एवं वजन 45 किलो से ऊपर है। वे इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानवता का परिचय दें। रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वयं स्वस्थ रहता है। साथ ही किसी की जान बचाने में सहायक होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।