Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident During Kumbh Pilgrimage Claims Eight Lives in Jharkhand

वंशी यादव की पत्नी धनुआ देवी का भी हो गया निधन, मरने वालों की संख्या आठ हुई

कंडसार के वंशी यादव के परिवार में कुंभ यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को उनकी पत्नी धनुआ देवी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में कुल आठ लोगों की जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 23 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
वंशी यादव की पत्नी धनुआ देवी का भी हो गया निधन, मरने वालों की संख्या आठ हुई

कटकमसांडी, (हजारीबाग) प्रतिनिधि। कंडसार के वंशी यादव की पत्नी धनुआ देवी 65 की भी शनिवार को मौत हो गयी। वह पिछले बुधवार को यूपी के जौनपुर में कुंभ यात्रा लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी थी। यहां शनिवार को कंडसार गांव में इसी हादसे में काल कल्वित हुए बेटे रंजीत यादव(35) और पोते अनुराग 5 को वह मुखाग्नि देने श्मसान में शव देने गए थे। तभी अचानक उनकी पत्नी धनुआ की मौत की खबर आ गई। जिसके बाद श्मशान घाट में मौजूद लोगों में सन्नाटा सा पसर गया । कुंभ स्नान करने गए वंशी यादव के घर से तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार ही उजड़ गया। शनिवार को सुबह वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बंशी यादव की पत्नी धनुवा देवी की मौत हो गई।इस प्रकार कुंभ यात्रा में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई । इधर शनिवार की सुबह हज़ारीबाग के कंडसार में बंशी यादव के बेटे रंजीत यादव‌, पोता अनुराग यादव, रामखेलावन सिंह की पत्नी मतिया देवी , लुटा सलगावां गांव के चालक नीतीश राणा ,नवादा गांव के गिरधारी यादव की पत्नी केसिया देवी, स्थायी पता बड़कागांव और वर्तमान पता शंकरपुर निवासी दिनेश यादव की पत्नी बेबी देवी और सदर प्रखंड के सिलवाकर गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र पवन कुमार यादव का शव शनिवार को पहुंच गया था । शव पहुंचते ही गांव गांव में चीख पुकार से जहां पुरा क्षेत्र गमगीन हो गया । बताया जाता है कि कंडसार गांव से 10 की संख्या में कुंभ स्नान करने गए तीर्थयात्री का वाहन उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दुघर्टना ग्रस्त हो गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें