Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident Claims Life of Newlywed Pawan in Uttar Pradesh

पवन की होने वाली थी शादी, निकली अर्थी

यूपी के जौनपुर में पवन की शादी हाल ही में हुई थी। 15 फरवरी को रिंग सेरोमनी के बाद पवन कुंभ स्नान के लिए गया था। लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। 22 फरवरी को उसकी शादी होनी थी, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 23 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
पवन की होने वाली थी शादी, निकली अर्थी

दारू, प्रतिनिधि। यूपी के जौनपुर के हादसे का शिकार पवन की शादी हो गयी थी। बीते 15 फरवरी को रिंग सेरोमनी हुई थी। तिलक होने के बाद वह अपने मामा कंडसार निवासी रंजीत यादव और परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए चला गया। कुंभ स्नान के बाद अयोध्या दर्शन के पश्चात जौनपुर के रास्ते लौटने के दौरान दर्दनाक सडक हादसे में मौत हो गई। पवन की शादी केरेडारी में लगी थी। 22 फ़रवरी (शनिवार) को दुल्हन के घर शादी की रिश्तेदारी आगे बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए जाना था। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। शनिवार को ही पवन यादव का अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदयविदारक घटना ने सबकी आंखें नम कर दिया। पवन की मौत के बाद से कोहराम मच गया है। परिजनों में सनसनी फैल गई है। पवन दो भाई और एक बहन था। वह बड़ा भाई था। तिलक होने के बाद वह बहन की शादी कराने के बाद होली बीतने पर अपनी शादी करता। उसके पिता कारू यादव टेंपो चलाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें