प्रतिबंधित मांस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को भेजा जेल
हजारीबाग जिले के खिरगांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बंगाल निवासी शेख हलीम, अनारूल हक और हजारीबाग निवासी कमुल शेख शामिल हैं। उनके घर से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। पुलिस ने...

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के खिरगांव फैजान नगर निवासी तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में बड़ा बाजार आप कांड संख्या 119/25 दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में बंगाल निवासी शेख हलीम, अनारूल हक और हजारीबाग निवासी कमुल शेख का नाम शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन लोगों के घर से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था। बताया गया है कि खिरगांव सिरका निवासी मनोज यादव पिता स्व बाढ़ों गोप ने आवेदन बड़ा बाजार ओपी और पुलिस अधीक्षक को दिया है। आवेदन के अनुसार गुरुवार रात को वह अपने मवेशी का शेड में बांधकर सोने चले गए। सुबह उठकर देखा तो वहां एक मवेशी कम थे। उन्होंने अपना सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो बाबर कुरैशी एवं अन्य चार-पांच लोगों को सीसीटीवी में देखने की बात कही। आवेदन में उन्होंने यह भी लिखा कि कुछ दिन पूर्व सिरका निवासी दुलार साव पिता स्व काली साव और पंकज यादव पिता सुंदर यादव का भी मवेशी चोरी कर ली गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।