चलकुशा में स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन
चलकुशा प्रखंड के हॉली एंजल पब्लिक स्कूल में झारखंड सेंट्रल स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 का आयोजन किया गया। परीक्षा में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में सभी आवश्यक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का...

चलकुशा, प्रतिनिधि। चलकुशा प्रखंड के हॉली एंजल पब्लिक स्कूल में झारखंड सेंट्रल स्कॉलरशिप टेस्ट 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज कोडरमा द्वारा किया गया था। परीक्षा में चलकुशा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने भविष्य के लिए शानदार प्रयास किया। परीक्षा का आयोजन निर्धारित समयानुसार संपन्न हुआ। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने समय पर रिपोर्टिंग की और परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। आयोजन में सभी आवश्यक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। विद्यालय के निदेशक अमरजीत कुमार वर्णवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह स्कॉलरशिप टेस्ट पूरे क्षेत्र के लिए एक आंख खोलने वाला अवसर साबित होगा। इससे छात्रों को बेहतर करियर और उच्च शिक्षा की दिशा में नए अवसर मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।