Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSuccess of Hazaribagh Participants in National Eligibility Test and Junior Research Fellowship

हजारीबाग के लड़के लड़कियों प्रतिभागियों ने नेट/जेआरएफ में लहराया परचम

हजारीबाग के चार प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तीन और बीएचयू की एक छात्रा शामिल है। संस्कृत में अजय और अदिति, हिन्दी में उज्जवल, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग के लड़के लड़कियों प्रतिभागियों ने नेट/जेआरएफ में लहराया परचम

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह कनिष्ठ शोध छात्रवृति में कई प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। शनिवार को आए रिजल्ट में हजारीबाग के चार प्रतिभागियों नें विभिन्न विषयों अपने सफलता के झंडे गाड़े है। इन तीन प्रतिभागी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हैं जबकि एक बीएचयू की है। खपरियावां निवासी अजय मिश्रा और अंजू मिश्रा की बेटी अदिति नमामि ने संस्कृत विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल रही है। विभावि से हिन्दी विभाग से उज्जवल कुमार पाठक ने जेआरफ के लिए उत्तीर्ण किया। इसके पहले भी वो दो बार नेट पास कर चुके हैं। उज्जवल की यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के भी खुशी का पहल है। वो अपनी सफलता के लिए मेहनत, समर्पण,और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता को प्रमुख बताया। बड़कागांव निवासी हरिशंकर प्रसाद की पुत्री अंजलि ने अंग्रेजी में पास नेट पास किया। वह संत कोलम्बा कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक की है। नूतन नगर निवासी अनुष्का पांडेय ने भी अंग्रेजी विषय में नेट उतीर्ण कर हजारीबाग का नाम रौशन किया। उसने डीएवी से स्कूलिंग की है। बाद में वह बीएचयू चयी गयी। उनके पिता अनिल पांडेय प्रभारी प्रधानाध्यापक से सेवानिवृत्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें