Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsStudents Protest Against Interference in JSSC CGL Exam CID Investigation

सीजीएल पेपर की जांच में बाधा डालने वालों पर हो कार्रवाई

हजारीबाग में जेजेएससी सीजीएल परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने सीआईडी जांच में बाधा डालने वालों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो लोग पेपर लीक मामले में बोल रहे हैं, वे अपने स्वार्थ के लिए ऐसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 21 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
सीजीएल पेपर की जांच में बाधा डालने वालों पर हो कार्रवाई

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जेजेएससी सीजीएल परीक्षा की जांच में अड़ंगा डालने वालों के खिलाफ विद्यार्थियों में नाराजगी है। परीक्षा पास अभ्यर्थियों के समूह ने कहा है कि जो जेजेएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीआईडी जांच के विरोध में बोल रहे हैं। दरअसल वह अपना हित साधना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सीआईडी ने पहले ही सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि जिनके पास पेपर लीक से संबंधित कोई प्रमाण है, वे उसे सीआईडी के संपर्क नंबर और ईमेल पर भेज सकते हैं। फिर भी, ये लोग कुछ नहीं उपलब्ध कराए। उनका कहना है कि कुछ लोग टेलीग्राम चैनन पर अनगर्ल बयान जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायलय दस वर्षों से लंबित इस मामले का निपटारा करे। न्यायालय से उन्हें उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें