चेडरा पैक्स से हुई सदस्यता अभियान की शुरुआत
विष्णुगढ़ में पैक्स सदस्यता के लिए 24 अप्रैल से 24 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चेडरा पैक्स में शनिवार को अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें कई लोगों को सदस्य बनाया गया। सभी पंचायतों में एक माह तक...

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। पैक्स में सदस्यता हेतु 24 अप्रैल से 24 मई तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार से विष्णुगढ़ के चेडरा पैक्स में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। इस मौके पर बीसीओ थियोफिल टुडू ने कई लोगों को सदस्य बनाया। उन्होंने कहा कि पूरे एक माह तक सदस्यता वृद्धि हेतु सभी पंचायत में विशेष अभियान मिशन मोड में चलाकर पंचायत क्षेत्र के स्थायी रूप से निवास करने वाले अर्हताधारी प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को एमपीसीएस की सदस्यता प्रदान किया जाना है। प्रखण्डस्तरीय संबद्ध पदाधिकारी एक रजिस्टर संधारित करेंगे। जिनमें सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति का नाम, पता सहित सदस्यता शुल्क 10 रुपये एवं एक शेयर का मूल्य 100 रुपये अर्थात कुल 110 रुपये प्राप्त करते हुए क्रमवार रूप से उक्त रजिस्टर में दर्ज करेंगे तथा नियमानुसार प्राप्ति रसीद देंगे। रजिस्टर में दर्ज उक्त जानकारी की जेरॉक्स प्रति अग्रसारण पत्र संलग्न करते हुए एमपीसीएस के बैंक खाता में जमा करेंगे। जिन इच्छुक व्यक्तियों से राशि ली गयी है, उन्हें सदस्यता देने हेतु निर्धारित विहित प्रपत्र की प्रति भी उपलब्ध करेंगे। मौके पर राजू श्रीवास्तव, पवन कुमार साहू, बंटी श्रीवास्तव, बासु साव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।