Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSocial Elements Vandalize Forest Boundary and Spread Garbage Near NH-2

जंगल की सुरक्षा घेराबंदी तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

चौपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने एनएच दो के किनारे स्थित जंगल की कटीले तार की घेराबंदी को तोड़कर गंदगी फैला दी। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तार तोड़ने वालों की पहचान की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 27 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
जंगल की सुरक्षा घेराबंदी तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

चौपारण, प्रतिनिधि। एनएच दो के किनारे स्थित जंगल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलाने और वन विभाग द्वारा जंगल की सुरक्षा के लिए लगाई गई कटीले तार की घेराबंदी को तोड़ने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ व्यक्तियों ने तार को काटकर सड़क के किनारे कूड़ा-करकट फैला दिया है। इस सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का औचक निरीक्षण किया और कार्रवाई करने की बात कही। वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि तार तोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस वनभूमि पर सैकड़ों प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं और इनकी सुरक्षा के लिए ही विभाग ने कटीले तारों से घेराबंदी की थी। कुछ असामाजिक तत्व इस घेराबंदी को पचा नहीं पा रहे हैं और इसे तोड़कर वनभूमि पर दोबारा कब्जा करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें