Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSecurity Inspection at Tati Jharia ATMs Amid Rising Theft Threats

टाटीझरिया थाना प्रभारी ने बैंक और एटीएम का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने टाटीझरिया में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की सुरक्षा का निरीक्षण किया। एटीएम में सुरक्षा सुविधाएं सही नहीं हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
टाटीझरिया थाना प्रभारी ने बैंक और एटीएम का  किया निरीक्षण

दारू प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देशानुसार थाना प्रभारी टाटीझरिया सरोज सिंह चौधरी ने सोमवार को टाटीझरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बैंक और एटीएम में सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया। इस दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड आदि विषयों को लेकर चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दोनों बैंकों के एटीएम का अलार्म काम नहीं कर रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की स्थिति बेहद चिंताजनक है। एटीएम में गार्ड भी नियुक्त नहीं है। एक बैंक कर्मी ही है जो एटीएम का शटर खोलने और बंद करने का काम करता है। एटीएम के कैमरे का वायरिंग फटेहाल स्थिति में है। एटीएम मशीन का स्ट्रक्चर भी जर्जर स्थिति में है। थाना प्रभारी ने एटीएम एजेंसी संचालक को सख्त हिदायत देते हुए एटीएम को दुरुस्त करने के बाद चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें और पुलिस से संपर्क करने में बिल्कुल भी संकोच न करें। उन्होंने उनसे सुरक्षा मानकों का आवश्यक रूप से पालन सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि बीते 14 फरवरी की रात टाटीझरिया के झरपो स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के शटर को कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। इससे पूर्व टाटीझरिया एसबीआई एटीएम को काटकर चोरी की घटना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें