Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMeeting on PhD Oral Exams and Campus Development in Hazariabad Education Representatives

विभावि में एक पंथ दो काज: व्याख्यान लेने वाले एक्सटर्नल ही लेंगे पीएचडी की मौखिक पर्चा

हजारीबाग में शनिवार को प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान का आयोजन, कैंपस विकास, वित्त प्रबंधन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
विभावि में एक पंथ दो काज: व्याख्यान लेने वाले एक्सटर्नल ही लेंगे पीएचडी की मौखिक पर्चा

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में शनिवार को प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीन और हेड के संग बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव लिया गया कि पीएचडी की मौखिक परीक्षा लेने के लिए जो विषय विशेषज्ञ दूसरे विश्वविद्यालय से आते हैं, उनसे भी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन कराया जा सकता है। कुलपति ने बताया कि इससे संबंधित वित्त के प्रबंध के लिए वित्त परामर्शी एवं वित्त पदाधिकारी से विमर्श करेंगे। बैठक का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेंद्र सिंह ने की।

जिसमें कुलाधिपति व्याख्यान नियमित रूप से आयोजित करने, कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम को गति देने, कॉरपस फंड का गठन करने, अतिथि भवन में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय परिसर में पशुओं के निर्बाध प्रवेश पर रोक लगाने, कक्षाओं का राष्ट्रीय स्तर पर उन्नयन करने, विभागों का जीर्णोंद्वार करने पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करने, सेनेटरी एवं बिजली व्यवस्था अल्प समय में दुरुस्त करने, विभावि मुख्यालय में लघु सिंचाई योजना लागू करने, विनोदिनी पार्क का सौंदर्यीकरण करने, प्रवेश द्वार से शैक्षणिक भवनों तक छायादार पाथवे बनाने, प्रत्येक भवन के समीप वाहन पढ़ाव बनाने आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें