Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMaulana Abul Kalam Azad s 67th Death Anniversary Celebrated by Congress in Hazaribagh

मौलाना अबुल कलाम आजाद की 76 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग में जिला कांग्रेस कार्यालय में मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने आजाद के अमूल्य योगदान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 22 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
मौलाना अबुल कलाम आजाद की 76 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जो अरबी फारसी के विद्वान थे स्वाधीनता संग्राम के प्रारंभ में ही कुद पड़े थे । प्रथम महायुद्ध 1914 से 1918 और द्वितीय महायुद्ध 1939 से 1945 दोंनो महायुद्धों के काल में कारावास भुगतने वाले संभवत वे ही एक मात्र नेता थे । राष्ट्र में अमूल्य योगदान के लिए 1992 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, रेणु कुमारी , वरिष्ठ कांग्रेसी संजय तिवारी, मकसुद आलम, डाॅ.प्रकाश कुमार, राजू चौरसिया, ललितेश्वर चौधरी, सुनिल सिंह राठौर, जावेद इकबाल, संजय कुमार यादव, सलीम रजा, मिथिलेश दुबे, विजय कुमार सिंह, सेवा दल जिला अध्यक्ष गुड्डु सिंह, सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, ओ बी सी सेल के दीपक गुप्ता, सदरूल होदा, अनिल भुईंया, अर्जुन नायक, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी प्रखंड अध्यक्षों में अजीत कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें