Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMassive Fire at Arvind Mehta Workshop in Jalaun 10 Lakh Rupees Worth of Goods Destroyed

मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

इचाक के जलौन्ध चौक पर अरविंद मेहता की वर्क शॉप में रविवार रात आग लग गई। आग से मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, स्कूटी और अन्य सामान जलकर 10 लाख का नुकसान हुआ। वर्क शॉप संचालक ने इसे साजिश बताया और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

इचाक प्रतिनिधि। जलौन्ध चौक स्थित अरविंद मेहता वर्क शॉप में रविवार रात आग लग गई। घटना में मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, टायर, ट्यूब, रिम, दो कंप्रेसर मशीन, एक स्कूटी, ग्रीस मोबिल, फर्नीचर समेत 10 लाख सामान जलकर राख हो गया। वर्क शॉप मंगुरा गांव निवासी अरविंद मेहता का है। घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वर्क शॉप के संचालक अरविन्द मेहता ने बताया कि रोज की रविवार रात सात बजे दुकान बंद कर मांगुरा घर चला गया। लगभग ढाई बजे रात में मकान मालिक जलौंध निवासी महादेव महतो के पुत्र प्रेम कुमार ने फोन कर दुकान से धुंवा निकलने की जानकारी दिया। जिसके बाद भाई के साथ दुकान पहुंचा। तो देखा की दुकान से काफी धुंवा निकल रहा है। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने एकजुट होकर दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इचाक पुलिस और अग्निशमन दस्ता को भी जानकारी दी गई। लेकिन कोई नही आये। घटना को लेकर अरविंद मेहता ने इचाक थाना में एक आवेदन दिया है जिसमे कहा है कि इस संदेहास्पद आगजनी में 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उसने दुकान में आग लगने की घटना को किसी के साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि दुकान में शॉर्ट सर्किट होने या आग लगने का कोई कारण नहीं है। यह निश्चित रूप से किसी के साजिश का हिस्सा है। जो प्रतिशोध की वजह से घटना को अंजाम दिया हो। आवेदन में पुलिस से घटना की जांच की मांग की है। बताते चलें कि इसी माह के 2 फरवरी की रात में करियातपुर स्थित मनीषा इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आगजनी हुई थी। घटना में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें