Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMajor Theft at Marwari Pan and Ration Shop in Hazaribagh Cash and Goods Stolen

सदर थाना के सामने की दुकान में छप्पर फाड़कर चोरी कर चोरों ने दी चुनौती

हजारीबाग में मारवाड़ी पान और राशन दुकान में चोरी की बड़ी घटना हुई। चोरों ने दुकान से 25 हजार रुपये नकद और 60-70 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। व्यापारियों में डर और आक्रोश है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
सदर थाना के सामने की दुकान में छप्पर फाड़कर चोरी कर चोरों ने दी चुनौती

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि लोहसिंघना थाना क्षेत्र एवं सदर थाना के सामने मेन रोड स्थित मारवाड़ी पान एवं राशन दुकान के प्रतिष्ठान में चोरी की बड़ी घटना हुई है। प्रतिष्ठान के संचालक संजय खंडेलवाल उर्फ नाटाणी ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब 25 हजार रुपये नगद और 60 से 70 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। चौकाने वाली बात यह है कि यह दुकान सदर थाना के ठीक सामने स्थित है। चोरों ने दुकान की छत पर लगी शीट को काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां से बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, नगद राशि एवं अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया।

इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। इस तरह की चोरी के घटना ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। व्यापारियों का कहना है कि जब थाने के सामने इस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।

व्यापार मंडल के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस की निष्क्रियता को लेकर चर्चा हुई। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। संजय खंडेलवाल ने बताया कि इस चोरी से उनका भारी नुकसान हुआ है और वे इस घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

इस घटना के बाद शहर के नागरिकों और व्यापारियों में भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। वर्तमान में, व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें