Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKidnapping Incident Ranjit Yadav Demands Ransom of 5 Lakhs After Brutal Assault

युवक को घर से किया अगवा, चतरा से हुआ बरामद, पांच लाख की मांगी फिरौती, पीट पीट कर किया गंभीर, इलाज

युवक को घर से किया अगवा, चतरा से हुआ बरामद, पांच लाख की मांगी फिरौती, पीट पीट कर किया गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
युवक को घर से किया अगवा, चतरा से हुआ बरामद,  पांच लाख की मांगी फिरौती, पीट पीट कर किया गंभीर, इलाज

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढौंठवा पंचायत के माड़ीगड़ा निवासी रंजीत यादव पिता चंदर यादव को गत रात्रि 11 बजे के आसपास पांच छह अपहरणकर्ता चतरा की ओर ले गए, जहां युवक को लाठियों से जमकर पिटाई कर पांच लाख की फिरौती की मांग की गई है। घटना की खबर चार बजे सुबह ढौठवा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश केसरी को दी गई। मुखिया ने तत्काल कटकमससांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर युवक को चतरा के समीप बस स्टैंड से गंभीर हालत मे बरामद किया और हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया। अपहृत युवक रंजीत यादव ने बताया कि रात्रि 11 बजे अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई।

मैंने दरवाजा खोला, तो सामने छह नकाबपोश खड़े दिखे।

दरवाजा खुलते ही मुझे पकड़कर बाहर खीचने लगे। जब हम अंदर जाने की कोशिश करने लगे, तो पत्नी सुषमा देवी ने हमे बाहर धक्का देकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद बहुत देर तक उक्त नकाबपोशों के साथ धक्का मुक्की हुई। जिसके बाद हम हार गए और उनलोगो ने मुझे पीटते हुए गाड़ी मे बैठाकर चतरा ले गए और लाठियो से जमकर पिटाई। की और पांच लाख की फिरौती की मांग की। उसने यह भी बताया कि इस कांड के पीछे मेरी पत्नी व ससुराल वालों का हाथ है। इधर मुखिया जयप्रकाश केसरी का कहना है कि यह घटना रविवार की रात 11 बजे की है,। यह भी बताया जा रहा है कि पत्नी सुषमा देवी को शक है कि पति रंजीत कुमार का किसी दूसरी महिला से अफेयर है। इसे लेकर पति पत्नी में अकसर लड़ाई होते आ रही है। बता दें कि पति पत्नी के दो पुत्री व एक पुत्र है, जो हजारीबाग होस्टल मे रहकर पढ़ाई करते हैं। इ पुलिस ने पत्नी सुषमा देवी को पूछताछ कर फिलहाल छोड़ दिया है और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें