अग्निवीर में संगीतकार के लिए 21 से पंजीयन का मौका
हजारीबाग नगर प्रतिनिधि के अनुसार, भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के अंतर्गत संगीतकार के लिए रोजगार का अवसर है। ऑनलाइन पंजीकरण 21 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक किया जा सकता है। योग्य अविवाहित पुरुष और...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि भारतीय वायुसेना में अग्निवीर अंतर्गत संगीतकार के लिए रोजगार का अवसर है। ऑनलाइन पंजीकरण 21 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती रैली योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है। जिनका जन्म 01 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 सहित के बीच हुआ हो। केवल पंजीकृत उम्मीदवार जिन्हें अस्थायी प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उन्हें भर्ती रैली में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। तिथि, समय और स्थान अस्थायी प्रवेश पत्र में उल्लिखित होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण 21 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक कर सकते हैं। यह जानकारी हजारीबाग जनसंपर्क कार्यालय की ओर से दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।