जिले में पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू, थानेदारों को तलाश की मिली जिम्मेवारी
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है खोजबीन का आदेश, पुलिस जुटी केंद्र सरकार ने 28 अप्रैल तक सभी को देश छोड़ने का दे दिया है आदेश हजारीबाग हमार

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्य के मुख्यमंत्री से बात कर पाकिस्तानी लोगों को खोजबीन कर जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में हजारीबाग में रह रहे पाकिस्तानियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। जिले में रहने वाले पाकिस्तानियों की खोज भी शुरू हो गई है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पाकिस्तानी लोगों की को खोजबीन करने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश के आलोक में सभी थाना क्षेत्र में पाकिस्तानियों की तलाश शुरू हो गई है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले पाक नागरिकों का पता लगाए। जो लोग शॉर्ट टाइम विजा पर जिले में निवास कर रहे हैं। उन्हें तुरंत पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू करें। लंबी अवधि के वीजा वाले पाकिस्तानियों को चिन्हित उन पर कड़ी निगाह रखें। जानकारी के अनुसार फिलहाल जिले में किसी भी पाकिस्तानी के रहने की सूचना नहीं मिली है। बावजूद पुलिस जिले मे रह रहे पाकिस्तानियों की तलाश कर रही है। इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जा रहा है। ताकि जो पाकिस्तान चोरी-चुपके जिले मे निवास कर रहे हैं। उन्हें तुरंत पाकिस्तान भेजा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।