Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Road Accident Motorcycle Rider Loses Leg in Collision with Car

सड़क हादसे में युवक का दाहिना पैर कट कर हुआ अलग, स्थिति गंभीर

हजारीबाग के कटकमसांडी में एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार आकाश राम का दाहिना पैर कट गया। घटना के बाद उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, फिर रिम्स रेफर किया गया। आकाश राम की भाभी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 26 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में युवक का दाहिना पैर कट कर हुआ अलग, स्थिति गंभीर

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के कंडसार मोड़ बरगड्डा के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक आकाश राम का दाहिना पैर कट कर अलग हो गया। घटना के बाद उपस्थित लोगों ने घायल युवक को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया । घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे की बताई जा रही है । इस संबंध में घायल युवक गदोखर निवासी आकाश राम पिता बिरजू राम के भाभी फूल कुमारी ने कटकमसांडी थाना में आवेदन देकर चतरा के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है । थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि आकाश राम सुबह आठ बजे अपने निजी कार्य से चतरा जिला के बलबल द्वावरी गांव अपने बहन घर जा रहे थे । इसी दौरान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार मोड़ के बरगड्डा के पास चतरा के ओर से आ रही बलेनो कार जिसका नंबर बीआर 11 एजे 1769 है जो गलत दिशा से मेरे देवर के मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 02 एक्यू 8350 में टक्कर मार दिया और बड़ा दुर्घटना हो गई । मेरे देवर आकाश राम का दाहिना पैर कट कर पैर से अलग हो गया ।वही गाड़ी टूट फूट गयी और दुघर्टना के बाद कार चलाने वाला चालक फरार हो गया । अगल-बगल के लोग बता रहे हैं कि कार जो चला रहा था वह चतरा का डॉक्टर है । उक्त । आकाश राम की स्थिति को देखते ‌हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है ।जहां उनका इलाज जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें