Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Elephants Cause Destruction Crops and Homes Damaged

शहर के नजदीक हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

हजारीबाग जिले के गुड़वा और सीतागढ़ में हाथियों ने फसलें और मकान बर्बाद कर दिए हैं। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का उत्पात जारी है, जिसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। किसानों ने फॉरेस्ट विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
शहर के नजदीक हाथियों ने फिर मचाया उत्पात

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुड़वा, सीतागढ़ हजारीबाग में हाथियों ने उत्पाद मचाया है। हालांकि इसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। पिछले नवंबर/दिसंबर से हाथी लगातार शहर से सटे इलाकों में फसल नष्ट करने और मकान को तोड़ रहे हैं। किसानों की फसल, सब्जी, घर मकान को तोड़ रहे हैं और बार बार फॉरेस्ट विभाग को शिकायत की जा चुकी है, पर उन्हें रोकने की कारगर उपाय नहीं किया जा सका है। शनिवार देर रात को स्वयंसेवी संस्था के डॉक्टर विश्वनाथ की छोटी बेटी सोनाली प्रभा किसी तरह दरवाजे के पीछे छुप कर जान बचाने में सफल हुई। पर हाथी ने दरवाजा, खिड़की, फोर व्हीलर के पीछे का शीशा तोड़ दिया। खेत बारी में लगी आलू, प्याज, टमाटर, मटर आदि फसल बर्बाद कर दिया। घटना के वक्त फॉरेस्टर को फोन किया गया तो फॉरेस्टर सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। सुबह फॉरेस्टर, मुखिया, ग्रामीण सभी लोग जमा हुए। रात्रि में किसानों ने आग जला कर हाथियों के झुंड को भगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें