खड़े हाईवा में अचानक आग लगी
बीते शुक्रवार को चरही घटो मार्ग पर खड़े हाईवा वाहन में दोपहर 2 बजे अचानक आग लग गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद,...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 27 April 2025 01:38 AM

चरही, प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को चरही घटो मार्ग के 42 मोड़ के समीप एक खड़े हाईवा वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 2 बजे की है। राहगीरों की मदद से वाहन मालिक 42 के रहने वाले सत्येंद्र चौहान, पिता स्वर्गीय श्याम गति नोनिया को जानकारी दी गयी। आसपास कि ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसकी सूचना वाहन मालिक ने स्थानीय पुलिस को भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।