जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन
हजारीबाग में जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट नमन विद्या स्कूल में हुआ। टूर्नामेंट में 105 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 22 लड़कियां शामिल हैं। फाइनल मैच कल 3 बजे होगा।...

हजारीबाग नगर प्रतनिधि जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन नमन विद्या मासीपीढ़ी में कराया गया। इस टूर्नामेंट में नमन विद्या स्कूल, डीएवी स्कूल, एंजेल हाई स्कूल, डीपीएस स्कूल, माउंट ऐगमाउट स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल एनटीपीसी विनोबा भावे विश्वविद्यालय और डेंटल कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस टूर्नामेंट में पूरे 105 खिलाड़ी भाग लिए हैं जिसमें 22 लड़कियां भी हैं। पहली बार टूर्नामेंट में भाग लेने के वाले की संख्या पहले से अधिक है। कल फाइनल मैच 3 बजे नमन विद्या स्कूल में होगा। आज खेले गए मैच में निर्वाण जैन निलय रंजन शुभम तिवारी बालिका ग्रुप में में क्रमिक चेतन अविका सिन्हा ने अच्छे प्रदर्शन कर अपने-अपने ग्रुप के फाइनल में पहुंच चुके हैं। आज टूर्नामेंट के उद्घाटन में नमन विद्या के डायरेक्टर विवेक जैन, प्राचार्य प्रियंका राजवंश, सचिव भैया मुरारी सिन्हा, उपाध्यक्ष शोमा अग्रवाल, रविंद्र कुमार, ज्योति यादव, सत्यम सुधांशु, प्रतीक कुमार और स्कूल के खेल शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।