प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जुटे रतनपुरवासी
इचाक के रतनपुर में नवनिर्मित मंदिर में श्री राम जानकी और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ की तैयारी चल रही है। ग्रामवासी रंग रोगन, विद्युत साज और यज्ञ मंडप के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। 5...

इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के रतनपुर में नवनिर्मित मंदिर में श्री राम जानकी और शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री श्री 108 महायज्ञ की तैयारी में ग्रामवासी जुटे है। मंदिर के रंग रोगन, विद्युत साज ,कोष संग्रह और यज्ञ मंडप के निर्माण में सभी लोग योगदान दे रहे हैं। मंदिर के भव्य स्वरूप की चर्चा चहुंओर हो रही है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की 5 मई से आयोजित यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जुटेंगे । यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत मेहता,सचिव विकास पांडे कोषाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद मेहता,मीडिया प्रभारी गणेश कुमार ने बताया ने कि महायज्ञ के सफलता की कामना को लेकर ध्वजा रोहन का कार्य 21 अप्रैल को विधिवत संपन्न हुआ। यज्ञ मंडप से पांच मई को बजे गाजे और जय श्रीराम के जयकारा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।जलयात्रा में महिला पुरुष और कन्या श्रद्धालु सिर पर कलश धारण करेंगे।जो जयकारा लगाते समीप के जलाशय में पहुंचकर कलस में पवित्र जल भरकर मंडप में स्थापित करेंगे ।इसी के साथ सात दिवसीय महा यज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।