Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCaptain Karamjeet Singh Bakhshi s Family Receives Support After ID Blast in Jammu-Kashmir

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी: रक्षा राज्य मंत्री

शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के जुलू पार्क आवास पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढ़स बंधाया और मदद का वादा किया। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए विधायक प्रदीप प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 24 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी:  रक्षा राज्य मंत्री

हजारीबाग वरीय संवाददाता जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के जुलु पार्क स्थित आवास में रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ पहुंचे। रविवार दोपहर को वीर शहीद करमजीत सिंह बक्शी के जुलूपार्क आवास पर रक्षा रराज्यमंत्री सह रांची सासंद संजय सेठ ने परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया तथा परिवार को हरसंभव मदद करने का वादा किया। उन्होंने हर तरह के सहायता को यथाशीघ्र उपलब्ध करने का वचन दिया। विधायक प्रदीप प्रसाद को इस बाबत मुख्यमंत्री से मिलने को कहा ताकि झारखंड के बजट सत्र में ही शहीद परिवार को इसका लाभ मिल सके। सांसद मनीष जायसवाल से शहर में करमजीत के आदमकद मूर्ति बनाने के संबंध में कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दीबाजी होगी पर आने वाले दिन में इस पर भी विचार किया जाएगा। परिवार वाले अभी भी करमजीत की याद में शोकाकुल है। करमजीत सिंह के पिता ने अपने पुत्री की सरकारी आर्थिक स्वाबलंबन के सहयोग लिए भी मंत्री से अनुरोध किया। विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर में जिस तरह से भी,जब भी शहीद परिवार को मदद का जरूरत होगा,सदैव सहयोग करने का वचन दिया। सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से शहीद परिवार के भलाई के लिए विशेष चर्चा- परिचर्चा की साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर भी बात करने पर सहमति बनी । हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय ,भाजपा नेता सुनील मेहता, आनंद देव, कुणाल दुबे, जीतू जैन, लबू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें