Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCandle March in Hazaribagh to Honor Martyrs of Terrorist Attack

युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर मारे गए सैलानियों को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग में युवाओं और नागरिकों ने आतंकवादी हमले में मारे गए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और देशभक्ति के गीत गूंजे। कार्यक्रम के आयोजकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर मारे गए सैलानियों को दी श्रद्धांजलि

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बाबूगांव से देवांगना चौक जाने वाले रोड में शनिवार की शाम युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने एकत्र होकर आतंकवादी हमले में मारे गए हुए जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। मौके पर कांग्रेस नेता और विभावि के पूर्व सदस्य जमुना यादव ने कहा कि आतंकवादियों के घृणित करतूत से हर देश वासी मर्माहत है। मौके पर युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समाजसेवी और युवा संगठनों ने मिलकर किया था। इस दौरान वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और देशवासियों से एकजुट रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और देश की सुरक्षा के लिए हरसंभव योगदान देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें