बैंक ऑफ़ इंडिया मनाने जा रहा हैं पांच दिवसीय समझौता संकल्प
बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल में 21 से 25 अप्रैल तक समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है। यह विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए है जो समय पर ऋण चुकता नहीं कर सके। बैंक छोटे और मध्यम खाता धारकों के लिए...

हजारीबाग नगर प्रतनिधि बैंक ऑफ़ इंडिया पांच दिवसीय समझौता संकल्प मनाने जा रहा हैं। बैंक ऑफ इंडिया हज़ारीबाग अंचल के अंतर्गत हज़ारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा के सभी शाखाओं में 21 अप्रैल सोमवार से 25 अप्रैल शुक्रवार को समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है। समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है जो उधारकर्ता व्यवसाय/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण के कारण समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके। हमारे बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है। हम सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील करते हैं की वो पांच दिनों के अंदर समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निपटान कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।