Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAdya Aakriti Shines with 99 16 Percentile in NTA Joint Entrance Exam

डीएवी सीनियर विंग की छात्रा आद्या आकृति का संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

हजारीबाग की 12वीं की छात्रा आद्या आकृति ने एनटीए द्वारा आयोजित बी.आर्क परीक्षा में 99.16 परसेंटाइल प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य डॉ. रजनीश कुमार ने उसे और उसकी मां को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 25 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी सीनियर विंग की छात्रा आद्या आकृति का संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल, हजारीबाग की 12वीं की छात्रा आद्या आकृति ने एनटीए द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, मुख्य में (बी.आर्क) में 99.16 परसेंटाइल प्राप्त करके अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर डीएवी सीनियर विंग के प्राचार्य डॉ. रजनीश कुमार ने छात्रा आद्या आकृति और उसकी मां को सम्मानित किया। प्राचार्य ने आगे कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राचार्य ने आद्या , उसके माता-पिता और उसे पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी और बताया कि उसके कक्षा अध्यापक आनंद तिवारी और अन्य विषयों के शिक्षकों के अनुसार वह अपने शुरू से ही मेहनती रही है तथा उल्लेखनीय एकेडमिक प्रदर्शन के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेती रही है। हाल ही में उसने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भी पुरस्कार जीता है। प्राचार्य ने उम्मीद जताई कि वह निश्चित रूप से सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें