बीएड कॉलेज में युवा योग महोत्सव का आयोजन
गिरिडीह के जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पतंजलि योगपीठ द्वारा युवा योग महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी विश्व देव जी और स्वामी कौशल देव जी ने प्रशिक्षुओं को योगाभ्यास...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के युवा योग तत्वाधान और महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के द्वारा शनिवार को युवा योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि युवा भारत के केंद्रीय युवा योग प्रभारी स्वामी विश्व देव जी एवं स्वामी कौशल देव जी मौजूद रहे। इन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शॉल एवं गीता दर्पण ग्रन्थ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन्होंने महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ को योगाभ्यास करवाया एवं उन्हें योग के महत्व से अवगत करवाया। एक शिक्षक के रूप में प्रशिक्षुओं का क्या कर्तव्य होना चाहिए, इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में प्रतिदिन प्रशिक्षुओं को योगाभ्यास करवाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वे स्वस्थ रहे। मौके पर पतंजलि के रंजीत कुमार, परविंदर, सिकंदर, श्रेया घोषाल, लल्लन नारायण देव, देवेंद्र सिंह, गुलाब मंडल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, रजनी कुमारी, बीना झा, सोनी कुमारी, प्राध्यापक अरघो चटर्जी, आनंद पांडेय, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल,अमित कुमार, पंकज गुच्छैत व सभी प्रशिक्षुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।