पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन
गिरिडीह में पतंजलि परिवार युवा भारत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन हुआ। शिविर में योगाभ्यास, प्राकृतिक उपचार और स्वदेशी सामग्री पर जानकारी दी गई। कई लोगों ने योग के लाभ साझा...

गिरिडीह। पतंजलि परिवार युवा भारत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन शनिवार को हो गया। बताते चलें कि 22 अप्रैल से कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह में युवा योग महोत्सव शिविर आयोजित हुआ था। शनिवार को अंतिम दिन हरिद्वार से आए स्वामी विश्व देव, कौशल देव तथा पतंजलि परिवार गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, देवेंद्र सिंह और कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता दीदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरूआत की गई। स्वामी जी के द्वारा प्रथम दिन से अंतिम दिन तक योगाभ्यास कराया गया साथ में प्राकृतिक उपचार व स्वदेशी सामग्री के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान कई लोगों ने अपना अनुभव साझा किया जिसमें प्रभाकर कुशवाहा ने कहा कि उनका हाइड्रोसिल की समस्या थी जो कि योग करने से ठीक हुआ। ममता कंधवे ने कहा कि गैस की समस्या थी जो कि योग करने से ठीक है। माया घोष ने कहा कि उनका पैर में दर्द था जो कि अभी काफी हद तक आराम हुआ है। मुख्य संरक्षक डा. मोंगिया ने सभी से योग करने की अपील की। देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 माह से योग अभ्यास कर रहे हैं और उन्हें लाभ मिला है। सभी लोगों को योग का महत्व बताएं। साध्वी गीता दीदी ने साध्वी ज्ञान मां के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरिद्वार में स्वामी जी से मिलकर योग को बढ़ाने की चर्चा की थी और आज स्वामी जी द्वारा यहां उनके प्रतिनिधि आकर पांच दिवसीय योग शिविर कबीर ज्ञान मंदिर में लगाने पर आभार व्यक्त की। जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने सभी को योग और सनातन से जुड़ने के लिए कहा।
मौके पर मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, ब्रजकिशोर गुप्ता, सुनीता बरनवाल, पप्पू सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, सावित्री शरण, जय सिंह, मधुलता राय, पूनम देवी, देवी ममता कांधवे, सिकंदर गोप, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, शिवानी कुमारी, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, सुरेश खत्री, प्रमोद अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
बैठक में भारत स्वाभिमान न्यास सहित पांचों संगठनों का पुनर्गठन किया गया। जिसमें कई नए सदस्यों को कार्यभार दिया गया। देवेंद्र सिंह को संगठन मंत्री बनाया गया। साथ ही 12 मई 2025 से 18 मई 2025 तक रांची में होने वाले आवासीय योग शिविर में भाग लेने पर चर्चा हुई और उसकी सूची तैयार कर जल्द राज्य कार्यालय भेजने की बात कही गई। जिसमें पांच प्रभारी के साथ-साथ संगठन मंत्री सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।