Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYouth Beaten Over Child Theft Allegations in Sariya

बच्चा चोरी के आरोप में फेरीवाले को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

सोमवार देर शाम सरिया के चौधरीडीह गांव में ग्रामीणों ने 18 वर्षीय युवक राहुल कुमार को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर पीटा। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि राहुल ने उनके 4 वर्षीय बेटे को फुसलाकर बाइक पर ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
बच्चा चोरी के आरोप में फेरीवाले को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

टासरिया, प्रतिनिधि। सोमवार देर शाम सरिया के चौधरीडीह के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक राहुल कुमार 18 पिता लाला राम को पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची सरिया पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर थाना ले आई। सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह ने मामले की पुष्टि की है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं के कपड़े बेचने वाले लाला राम जो सरिया के मां काली चौक में एक मकान में भाड़े पर रहता है का बेटा राहुल कुमार सोमवार को कपड़ा बेचने निकला था। इस क्रम में वो चौधरीडीह गांव गया था। इधर जिस बच्चे की चोरी की बात हो रही है उसका नाम लोकेश कुमार 04 वर्ष पिता सुखदेव साव है। उसने आरोप लगाया कि आरोपी मेरे बच्चे को फुसला कर अपनी बाइक से ले गया। हमलोगों ने उसका पीछा कर बजरंगबली मंदिर के पास सरिया बाजार में पकड़ लिया। इधर आरोपी राहुल ने बताया कि हम 03 माह से ब्लाउज बेचने उस गांव में जाते रहे हैं। उक्त बच्चा रो रहा था। उसके परिजन स्वयं मेरे साथ बच्चे को भेजा था। मैंने बच्चे को बागोडीह चौक पर भेज रोल खिलाया व वापस छोड़ने जा रहा था कि इनलोगों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें