Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsYoung Doctor Aniket Kumar Pathak Passes FMGE Exam Set to Serve Rural Community

गांडेय के युवक ने एफएमजीई की परीक्षा पास की

गांडेय के अनिकेत कुमार पाठक ने एफएमजीई परीक्षा पास कर डाक्टर बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2018 से 2024 तक रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई की और फिर रांची में एफएमजीई की तैयारी की। उनके परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 21 Jan 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
गांडेय के युवक ने एफएमजीई की परीक्षा पास की

गांडेय। गांडेय प्रखंड के गांडेय बाजार निवासी सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के पुत्र और गांडेय प्रखंड के वर्तमान प्रमुख राजकुमार पाठक के भतीजा 25 वर्षीय अनिकेत कुमार पाठक ने एफएमजीई की परीक्षा पास करके डाक्टर बन गए। उनकी उपलब्धता पर उनके परिजन सहित पूरे मोहल्ले में खुशियां व्याप्त है। अनिकेत पाठक के डाक्टर बनने पर युवा समाजसेवी रितेश पाठक, पवन पांडेय, नीरज पाठक, कृष्णा पाठक सहित अन्य लोगों ने उनसे मिलकर उन्हें शुभकामना दी है। बता दें अनिकेत पाठक 2018 से 2024 तक रुस में रहकर एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी। रुस में एमबीबीएस की परीक्षा करने के बाद वह रांची में रहकर एफएमजीई की परीक्षा की तैयारी करने लगे। एफएमजीई परीक्षा का रिजल्ट रविवार की शाम को आने के बाद वह परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। अनिकेत पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता सहित अपने परिजनों को दिया है। अनिकेत पाठक ने कहा कि वह डाक्टर बनने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा करेंगे। उनका लक्ष्य कार्डियोलोजिस्ट बनना है। बता दें कि कोई भी छात्र विदेश में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करता है तब उन्हें भारत में आयोजित एफएमजीई की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। एफएमजीई की परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र के विदेश में एमबीबीएस प्राप्त डिग्री भारत में मान्य होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें