Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWomen Demand Justice Against Fraud in Bagodar APPWA March

ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी ऐपवा

बगोदर में महिलाओं ने ठगी का शिकार होने के बाद इंसाफ के लिए भाकपा माले की घटक दल ऐपवा के द्वारा मार्च निकाला। उन्होंने प्रशासन से ठगी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और ठगी के पैसे वापस दिलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी ऐपवा

बगोदर, प्रतिनिधि। ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए भाकपा माले के घटक दल ऐपवा आगे आयी है। इस निमित रविवार को बगोदर बाजार में ऐपवा के द्वारा एक मार्च निकाला गया और फिर बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा की गई। पूरे कार्यक्रम में ठगी की शिकार महिलाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के माध्यम से ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग प्रशासन से की गई। महिलाओं से की गई ठगी के रुपए महिलाओं को वापस दिए जाने की मांग की गई। साथ ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और ठगी के आरोपी सहायक अध्यापक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ठगी की शिकार महिलाओं ने ठगी का आरोप सहायक अध्यापक पवन कुमार सिंह पर लगाया है। ठगी का यह मामला बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत का है। ठगी की शिकार महिलाओं में आदिवासी महिलाएं भी शामिल हैं। भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी से फर्जी तरीके से लोन की स्वीकृति दिलाने और फिर धोखाधड़ी से फिंगर प्रिंट लेकर रुपए की निकासी कर लिए जाने का आरोप सहायक अध्यापक पर लगाया गया है। 75 से अधिक महिलाओं से 50 लाख से भी अधिक की ठगी का यह मामला है। ठगी के आरोपी फिलहाल महीनों से घर से फरार चल रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की गई। कार्रवाई नहीं करने पर बड़े स्तर का आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर महिलाओं से ठगी संभव नहीं है। प्रशासन मामले की जांच करें और जो दोषी हैं उसपर विधिसम्मत कार्रवाई करें। मार्च में ऐपवा नेत्री पूनम महतो, सरिता महतो, मुखिया सरिता साव सहित भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी, पूरन कुमार महतो, विजय सिंह, नंदलाल महतो, अंबिया देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें