छेड़छाड़ तथा मारपीट करने का महिला ने लगाया आरोप
खोरीमहुआ के धनवारियाडीह ग्राम में एक महिला के साथ दुष्कर्म के इरादे से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप है। 23 अप्रैल की रात, आरोपी मिंटू यादव ने शराब के नशे में महिला के साथ बदसलूकी की। महिला ने पुलिस...

खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के धनवारियाडीह ग्राम में दुष्कर्म करने के नियत से एक व्यक्ति पर घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने तथा मारपीट करने का आरोप लगा है। महिला ने पुलिस को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा है कि 23 अप्रैल की देर रात में वह अपने बच्चों के साथ घर में थी। इसी दौरान दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो दरवाजा खोली तो सामने मिंटू यादव पिता फूली यादव शराब के नशे में हमको पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने लगा और ब्लाउज फाड़ दिया और गले में पहना हुआ सोने का मंगल सूत्र छिन लिया। इस दौरान मारपीट के कारण कान से खून निकलने लगा। जब हम हो हल्ला करने लगे तो साथ में आया हुआ एक अन्य लड़का उसको पकड़ कर ले गए। जिसे देखते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं ओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।