Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Supply Under Jal Jeevan Mission Fails in Chikanadih Panchayat

चिकनाडीह में नल-जल योजना कार्य नहीं होने से ग्रामीण परेशान

देवरी के चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल से जल सप्लाई योजना सफल नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणों में निराशा है। झामुमो नेता कैलाश यादव ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में कार्य शुरू नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
चिकनाडीह में नल-जल योजना कार्य नहीं होने से ग्रामीण परेशान

देवरी। देवरी के चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल से घरों में जल सप्लाई की योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है। इससे पंचायत के ग्रामीणों में निराशा व्यापत है। इस संबंध में झामुमो नेता कैलाश यादव, ग्रामीण दशरथ सिंह, अशोक वर्मा, हेमंत पंडित, राजेंद्र यादव, राजकुमार यादव, वकील साव, सकुर अंसारी, सफीद अंसारी, नईम अंसारी, लक्ष्मण मोहली, रघुनाथ वर्मा, पंकज वर्मा, बसंत वर्मा, लूटन यादव, सुखदेव यादव, प्रदीप यादव, कमलेश यादव आदि लोगों ने शनिवार को बताया कि पंचायत में कुल आठ राजस्व गांव चिकनाडीह, खजमुंडा, महारायडीह, दलोरायडीह, यदुरायडीह, गादिकला, गोलाआहर है। जिसमें गोलाआहर गांव के आंशिक भाग में बोरिंग को छोड़कर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पंचायत में कार्य प्रारंभ करवाकर नल से जल सप्लाई करवाने की मांग की है।

झामुमो नेता कैलाश यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। मुखिया गीता देवी ने कहा कि चिकनाडीह पंचायत के सभी गांव में पेयजल की समस्या है। इसे देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पत्राचार कर कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की गयी। लेकिन विभाग के द्वारा इस पर आजतक पहल तक नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें