अवर निबंधन कार्यालय जमुआ में हंगामा, दस्तावेज लूटे
जमुआ के अवर निबंधन कार्यालय में 10 से 15 लोगों के एक समूह ने हंगामा किया और कार्यालय के लिपिक अर्जुन रविदास और एक महिला ग्राहक शायरा बानो के साथ मारपीट की। आरोपियों ने जमीन के दस्तावेज भी लूट लिए।...

जमुआ। जमुआ स्थित अवर निबंधन कार्यालय में गुरुवार शाम 10 से 15 लोगों के एक झुंड ने हंगामा किया। हंगामा करने के साथ कार्यालय के लिपिक अर्जुन रविदास और एक महिला खरीददार शायरा बानो के साथ मारपीट भी की। कार्यालय से जमीन के दस्तावेज भी लूट लिए जाने की बात बताई जा रही है। सूचना पर तत्काल जमुआ पुलिस पहुंची और इरशाद अंसारी को बाइक के साथ दबोच लिया। इस बाबत कार्यालय के लिपिक अर्जुन रविदास के आवेदन पर पुलिस ने इरशाद अंसारी, मुबारक अंसारी, आफताब अंसारी, रूबी खातून, अरमान अंसारी, मकसूद अंसारी, साबिया खातून, सरफराज अंसारी आदि पर मामला दर्ज किया है। थाना कांड संख्या 73/ 25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 121, 132, 321, 324, 303, 199 दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए आवेदन में सूचक ने कहा है कि वे कार्यालय में जमीन की खरीद बिक्री से सम्बंधित दस्तावेज का निपटारा कर थे। इसी बीच सभी आरोपी आये और हंगामा करने लगे। आरोपियों ने उनके साथ एवं एक महिला खरीददार के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने दस्तावेज को भी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए मुहिम तेज कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।