Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Claims Life of Truck Driver in Bangalore

सहार में कंटेनर पलटा, नईटांड़ के चालक की मौत

बेंगाबाद के नईटांड़ गांव के निवासी 52 वर्षीय जयदेव प्रसाद वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कोलकाता से हैदराबाद जा रहे थे, जब अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
सहार में कंटेनर पलटा, नईटांड़ के चालक की मौत

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बैंगलोर के सहार के पास शनिवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में बेंगाबाद हरिला पंचायत के नईटांड़ गांव निवासी 52 वर्षीय जयदेव प्रसाद वर्मा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कोलकाता के एक कंपनी में ट्रक चालक था। बताया जाता है कि सामान से भरा कंटेनर लेकर वह कोलकाता से बैंगलोर होते हुए हैदराबाद की ओर जा रहा था। इस बीच सहार के पास अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। इस घटना में चालक जयदेव प्रसाद वर्मा की मौत हो गई। कोलकाता की कंपनी में रहकर लंबे समय से वह ट्रक चालक का काम कर रहा था। नईटांड़ गांव से दस माह पूर्व कोलकाता गया था। देर शाम इस घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया। वहीं परिजनों के चित्कार से वहां का माहौल गमगीन बना हुआ था। मौत के बाद ट्रक चालक जयदेव ने पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। हालांकि पुत्री की शादी पूर्व में ही हो गयी है।

गांडेय विधायक ने परिजनों को किया आर्थिक सहयोग : सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत की सूचना पर हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार, सुनिल पंडित नईटांड़ गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। मुखिया ने गांडेय के झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरने को इस घटना से अवगत कराया और परिजन की खराब आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। मुखिया के आग्रह के बाद विधायक के निर्देश पर झामुमो नेता फरदीन अहमद रविवार की सुबह नईटांड़ गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है और तत्काल मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहयोग भी किया। मौके पर स्थानीय मुखिया भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें