Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Discovery Body of 64-Year-Old Man Found Near Railway Track After Kumbh Mela

महाकुंभ से लौट रहे एक व्यक्ति का शव मिला

महाकुंभ से लौट रहे 64 वर्षीय रंजीत महतो का शव रविवार को धनबाद-गया रेलखंड के केंदुआडीह के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान महाकुंभ का पास और आधार कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे एक व्यक्ति का शव मिला

डुमरी, प्रतिनिधि। महाकुंभ से किसी यात्री ट्रेन से घर लौट रहे एक व्यक्ति का शव रविवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के केंदुआडीह के समीप धनबाद-गया रेलखंड के डाउन लाइन के बाहर पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया है। मृतक की पहचान बोकारो के शिव बाबुडीह निवासी रंजीत महतो 64 वर्ष के रुप में हुई है। मृतक की शिनाख्त उसके गले में लटका महाकुंभ का पास और आधार कार्ड से हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के अनुसार वह उनलोगों के साथ महाकुंभ गया था। महाकुंभ में वह बिछड़ गया था। परिजन पहले ही घर लौट आये थे। आज वह किसी ट्रेन से घर लौट रहा था। सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रेक के किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें