Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSurprise Inspection at Jamua FCI Warehouse Reveals Shortage of Grains

जमुआ एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया

जमुआ प्रखंड के एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें अनाज के बोरे का वजन कम पाया गया। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने बताया कि प्रति बोरे चार से पांच किलो अनाज कम था। सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 19 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
जमुआ एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया

जमुआ। जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को जमुआ एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, यूथ फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने किया। इस अवसर पर उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम, झामुमो प्रखड़ अध्यक्ष चीना खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निजामउद्दीन अंसारी भी मौजूद थे। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने बताया कि एफसीआई से आए अनाज का वजन कराया गया। जिसमें प्रति बोरा चार से पांच किलो अनाज कम पाया गया। इस मामले में पूछे जाने पर तौल रहे कर्मचारियों ने बताया कि अनाज का वजन ऊपर से ही कम भेजा जा रहा है। जब इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबध में एजीएम बसंत कुमार बता सकते हैं। इस बाबत एजीएम जवाब देने से परहेज करते रहे। इस संबंध में गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि जांच पड़ताल कर शीघ्र उचित कानूनी कार्रवाई एजीएम पर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें