Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStrict Action by District Administration Leads to Surrender of Ration Cards in Giridih

दो और परिवारों ने सरेंडर किया राशन कार्ड

गिरिडीह में जिला प्रशासन की सख्ती के चलते राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को दो और परिवारों ने राशन कार्ड सरेंडर किया, जिससे कुल संख्या 65 हो गई। प्रशासन ने अपात्र कार्डधारकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
दो और परिवारों ने सरेंडर किया राशन कार्ड

गिरिडीह। जिला प्रशासन की सख्ती बरतने पर राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को दूसरे दिन फिर दो परिवारों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया। इसके पूर्व 63 परिवारों ने राशन कार्ड को सरेंडर किया है। यह वे परिवार हैं, जो राशन कार्ड के लिए सरकार- प्रशासन के तय मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं। डीएसओ गुलाम समदानी ने शनिवार को कहा कि अभी तक जिले में 65 परिवारों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है। कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। उन्होंने ऐसे अपात्र कार्डधारकों को राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की है।

कहा कि भोजन के अधिकार के लिए राशन कार्ड है। इसका लाभ वैसे परिवार या लाभुक प्राप्त करें, जो सही मायने में इसके हकदार हैं। इलाज की सुविधा लेने के लिए ही सिर्फ राशन कार्ड नहीं प्राप्त करें। कहा कि जिले में करीब 8000 राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए लंबित हैं। ऐसे जिले में 4.60 लाख कार्डधारी हैं। सरकार से लगभग 22 लाख लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिया जा रहा है। इनमें से कई ऐसे अपात्र हैं, जो बेवजह राशन कार्ड लेकर रखे हैं। वे राशन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है। इनपर शीघ्र कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें